समस्त महिला समूह द्वारा वार्षिक अधिवेशन आम सभा का आयोजन किया गया ।

Hemkumar Banjare

12/03/2023
ग्राम रातापायली में आज एक दिवसीय ग्राम महिला संगठन एवं समस्त महिला समूह द्वारा वार्षिक अधिवेशन आम सभा का आयोजन किया गया  इस कार्यक्रम में छोटे छोटे
प्रतिभाशाली बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अतिथियों का स्नेह बटोरा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस थी विशेष अतिथि के रूप में सरपंच अनीता चंद्राकर, कशिश साहू, धनेश्वररी यादव थे । कार्यक्रम का संचालन आरबीके कविता साहू ने किया। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूहों को कम ब्याज दरों में पैसा उपलब्ध कराती है जिससे महिलाएँ अपना स्वरोजगार निर्मित कर अपना जीवन यापन कर सकें।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि
अतिथियों का सम्मान तो हमेशा होता है किन्तु जो आयोजक होते हैं उनका सम्मान भी होना चाहिए ।पहले महिलाएँ मंच तक आने में घबराती थीं लेकिन आज महिलाएँ स्वतः हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाती हैं ।
इस अवसर पर सहमति विभा साहू ने आरबीके कविता साहू , बीडीएसपीसीआरपी, कशीश साहू , एसएलसीआरपी धनेश्वरी, वीओ सहायिका प्रतिमा साहू, आईसीआरपी डामेश्वरी निषाद, अध्यक्ष योगेश्वरी साहू, सचिव हेमा निषाद, कोषाध्यक्ष ठगिया कौशिक, सक्रिय महिला अनार, पशु मित्र पार्वती, कृषि मित्र शिवकुमारी, स्कूल अध्यक्ष संगीता साहू का सम्मान किया ।

Description of your image