नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक का किया प्रदर्शन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 12 मार्च । आम जनता को यातायात के नियमों से अवगत कराने तथा दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से वेसलियन हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए शानदार नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इन दिनों शहर में किया जा रहा है । पुलिस की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन शनिवार को जयस्तंभ चौक पर किया गया , जहां बाजार में खरीदी करने आए लोगों ने नुक्कड़ नाटक के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना।                   स्थानीय वेसलियन हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य संजय गार्डिया की मंशा के अनुरूप यातायात को व्यवस्थित रूप में दिखाने का एक प्रयास शालेय विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है । शाला के शिक्षक हेमंत साहू , हुमेश साहू एवं योगेश पटेल के दिशा – निर्देश पर तैयार किए गए  ” ये नाटक नहीं है ….” का प्रदर्शन शनिवार 11 मार्च को शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग जय स्तंभ चौक पर किया गया । उक्त प्रदर्शन के दौरान पुलिस विभाग का सहयोग भी प्राप्त हुआ । एक बड़े घेरे के अंदर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने से उत्पन्न हादसे में मौत का दृश्य दिखाए जाने के बाद नाटक के निर्देशक द्वारा बखूबी यह भी प्रदर्शित किया गया कि बिना लाइसेंस बच्चों को वाहन चलाने की स्वीकृति ना दी जाए । अलग-अलग ग्रुप में बंटे बच्चों ने अपने हाथों में थामी तख्तियों पर लिखें संदेश को आम जनों तक पहुंचाते हुए यातायात के नियमों का प्रदर्शन किया । नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से यह प्रदर्शन शहर के विभिन्न चौक चौराहों में करने के साथ ही शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाने की योजना स्कूल प्राचार्य द्वारा तैयार की गई है ।
Description of your image