आंगनबाड़ियों में एलईडी टीवी का निशुल्क वितरण:सोमनी व आसपास के गांवों की 25 आंगनबाड़ियों में फ्री में दी गई एलईडी टीवी

Hemkumar Banjare

राजनांदगांवएक ।बच्चों के मनोरंजन के लिए सोमनी व आसपास के गांवों के 25 आंगनबाड़ियों में एलईडी टीवी का निशुल्क वितरण किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह व एसडीएम अरुण वर्मा की पहल पर फरहद स्थित खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड प्रबंधन ने जनभागीदारी के तहत एलईडी टीवी का निशुल्क वितरण किया।

सोमनी ग्राम पंचायत में विगत दिनों आयोजित टीवी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख थे। विशेष अतिथि एसडीएम अरुण वर्मा थे। एसडीएम ने कहा कि जनभागीदारी के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित किया। जिपं सदस्य देशमुख ने कहा कि जनभागीदारी के तहत यह बहुत ही अभिनव पहल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपोषण अभियान में यह कारगर साबित होगा और बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक विकास में सहायक होगा।

इस दौरान सोमनी, ईरा, खुटेरी, सांकरा, अंजोरा, टेडेसरा, ठेकवा, फरहद, मोखला, धामनसरा, ठाकुरटोला, अचानकपुर भाठापारा, धीरी, ककरेल, इंदावानी में संचालित आगनबाड़ी केन्द्रों में टीवी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव, हेमलता तिवारी, सरपंच लता यादव सोमनी, चेतन चंद्राकर जंगलेशर, लोकेश गंगबर धामनसरा, दानी बाई साहू टेड़ेसरा, उपसरपंच पंकज यादव, देवलाल साहू, मौजूद थे।

Description of your image