नगर वार्ड नं.23 वैदिक होलिका दहन पूजा सम्पन्न

Hemkumar Banjare

राजनंादगांव । विवेकानंद नगर वार्ड नं. 23 मे ०७ मार्च 2023 कों हर साल के अनुसार वैदिक होलिका दहन पूजा का भव्य आयोजन हुआ। मिला जानकारी के अनुसार गौ माता के गोबर से बने लकड़ी जैसे कन्डों का होलिका बनाकर दहन किया गया । दहन पूजन के दौरान कालोनी के प्रमुख रूप से अंजु यादव , दुर्गा चौहान, मिनल चौहान, पुजा बघेल, शील्पा कसेर, गुंजा साहू, मुन्नी साहू, नीधि अग्रवाल, श्रुती तिवारी, रीना बैनर्जी, अनामिक बैनर्जी , श्रीमती यादव,सुधा सोनी, श्रीमती कन्नोजे ,मीना कसेर, छाया राव ,खेमलता साव, दिपिका साव, आभा साव, आभा श्रीवास्तव, श्रीमती भोजवनी, श्रीमती परमार, कुमारी जमुना मण्डावी, श्रीमती कोहकोटा आदि सभी महिलाओ ने पूजा कर अपने घर परिवार व नगर वासीयों के लिए शुभकामनाएं मंागी ।
इस होलिका दहन में सौरभ यादव ,सत्यम सिंह राजपूत, पार्थ चौहान, दिव्यांश बघेल, दिपक बघेल, कान्हा कसेर, अनुराग बैनर्जी, इंशान तिवारी, विशु तिवारी, शौर्य यादव, शिवान यादव, अंशुल राव , कुश साहू , हर्ष कसेर, खुशी कसेर, सोनम कसेर, डोली जामुलकर, सुरभी यादव ,आभ्य साव, पार्थ साव आदि सभी युवा और बच्चों का प्रमुख रूप से योगदान दिया ।
साथ ही वीरेंन्द्र चौहान, आंनद कसेर, रवि कसेर, पप्पू बघेल, प्रभु डोनाडे, अन्ना राव, डामन बघेल, हरि सिंह चौहान,कमलेश साव, प्रवीण साव, योगेश साव, श्रीमान ऊईके , पवन कुमार ठाकुर, बीएल ठाकुर, बाबुलाल सिन्हा, गणेश राम मण्डावी, रंज कुमार मण्डावी आदि सभी बड़े जनों ने भरपुर सहयोग प्रदान किया व उपस्थित थे ।

Description of your image