विधायक भुनेश्वर बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ किये कलेक्टर से मुलाकात, खैरझिटी राजस्व निरक्षक मंडल को राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर प्रस्तावित नए तहसील घुमका में खैरझिटी रा नि मंडल के ग्रामों को सम्मिलित ना करने मांग किया गया। विधायक बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता की मांग अनुसार प्रस्तावित नए तहसील घुमका में खैरझिटी रा नि मंडल के ग्राम खैरझिटी, तिलई, डंगनिया, पदुमतरा, खपरीखुर्द,चवेली, बसूला,डुमरडीह कला,सेम्हरादैहान,धौराभाठा, बुंदेलीखुर्द, बुन्देलीकला, डोम्हाटोला,रेंगाकठेरा,डारागॉव,खपरीकला,मकरनपुर, सिंगपुर, मोहबा,कांकेतरा,जोरातराई(ब)भाठा गॉव,जोरातराई,झुराडबरी ,तुमड़ीलेवा,परेवाडीह, बघेरा,बोईरडीह, मुढ़ीपार,मनगटा, गॉव सम्मिलित ना कर यथावत राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग रखी गई है। मुलाकात के दौरान विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के साथ , जनपद सभापाति ओम प्रकाश साहू, ग्राम पंचायत बघेरा सरपंच हरिश देशमुख,भाठागॉव सरपंच साकेत वैष्णव,डुमरडीहकला सरपंच दिनेश ठाकुर,डोम्हाटोला सरपंच खिलेश्वरी साहू,खपरीखुर्द सरपंच तारणी वर्मा,भागवत वर्मा,अजय वर्मा,शत्रुहन वर्मा,लेखु राम साहू,सहित क्षेत्रीय सरपंच गण एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Description of your image