राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर प्रस्तावित नए तहसील घुमका में खैरझिटी रा नि मंडल के ग्रामों को सम्मिलित ना करने मांग किया गया। विधायक बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता की मांग अनुसार प्रस्तावित नए तहसील घुमका में खैरझिटी रा नि मंडल के ग्राम खैरझिटी, तिलई, डंगनिया, पदुमतरा, खपरीखुर्द,चवेली, बसूला,डुमरडीह कला,सेम्हरादैहान,धौराभाठा, बुंदेलीखुर्द, बुन्देलीकला, डोम्हाटोला,रेंगाकठेरा,डारागॉव,
विधायक भुनेश्वर बघेल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ किये कलेक्टर से मुलाकात, खैरझिटी राजस्व निरक्षक मंडल को राजनांदगांव तहसील में रखने की मांग
3/28/2023 08:42:00 pm
Tags: