जनपद अध्यक्ष ने डंगनिया पदुमतरा में की शौचालय निर्माण की घोषणा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। भक्त माता कर्मा के जयंती को लोग हर्ष उल्लास के साथ कई दिनों तक गांव गांव में मनाते हैं इसी तारतम्य में ग्राम डंगनिया में आज साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी शामिल हुई कार्यक्रम में सबसे पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे कलश यात्रा में शामिल हुए तत्पश्चात एक जगह एकत्रित होकर भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना किए उसके बाद श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी ने कहा कि भक्त माता कर्मा बहुत ही ममतामई माता है उनके आशीर्वाद से ही आज लोगों का कल्याण हो रहा है और उन्हीं के कृपा से सारा समाज वह देश उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है लोगों के अंदर इसी तरह अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा और भक्ति कूट-कूट के भरी होनी चाहिए समाज एवं ग्राम वासियों के कहने पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने ग्राम वासियों की मांग को पूरा करते हुए डंगनिया में शौचालय निर्माण की घोषणा तत्काल की हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संगठन सचिव व जिला साहू संघ राजेश्वरी साहू प्रदुम तारा मंडल अध्यक्ष गणपत लाल साहू सचिव सेवक राम साहू ग्राम अध्यक्ष आत्माराम साहू तेजराम साहू तिलक राम साहू यशोदा साहू बिंदा साहू पदमा वर्मा देवकी साहू एवं लाल साहू सहित अनेक साहू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Description of your image