बरबसपुर मे श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई माता कर्मा की जयंती, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम बरबसपुर में 19 मार्च 2023 को परिक्षेत्रीय एवं ग्रामीण स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं साहू सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। ग्रामीण साहू समाज बरबसपुर परिक्षेत्र साहू समाज कलडबरी एवं समस्त ग्रामवासी बरबसपुर (उमरवाही) के तत्वाधान में आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनंदगांव थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंजनी साहू सह प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगांव ने किया। जगमोहन साहू समाज सेवी, रुपेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी, विशिष्ट अतिथि श्री भुनेश्वर साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ छुरिया, विशेष अतिथि रूपेश कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर, श्याम सुंदर साहू अध्यक्ष परि क्षेत्रीय साहू समाज झिथराटोला, देवेंद्र साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कुमरदा ,शिशुपाल साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज भोलापुर, बालकृष्ण साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज बंजारी, नीलेंद्र साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज बादराटोला, चुरामन साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज छुरिया, भारत साहू अध्यक्ष परि क्षेत्रीय साहू समाज के गैदाटोला, दीनदयाल साहू अध्यक्ष परि क्षेत्रीय साहू समाज कलडबरी के आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव श्रीमती अंजनी साहू सह प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगांव सहित सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में भक्त मा कर्मा का ध्वजारोहण आरती कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर बैच लगाकर प्रतीक चिन्ह श्रीफल भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि भागवत साहू एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव सह प्रभारी श्रीमती, अंजनी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकजुटता एवं संगठित होकर मिलजुल कर कार्य करें और सामाजिक कुरीतियों (रूढिवादी) विचारधारा से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Description of your image