बजरंगपुर नवागांव, चिखली मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मां कर्मा जयंती

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। बजरंगपुर नवागांव ,चिखली वार्ड मेंसाहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा की 1007 जयंती के अवसर पर साहू समाज के द्वारा कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। भव्य कलश यात्रा निकालकर वार्ड भ्रमण किया इसके पश्चात साहू भवन में मां कर्मा की महाआरती कर खिचड़ी का भोग लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला ,कार्यक्रम में पहुंचे श्रीमती अंजनी साहू प्रदेश साहू संघ राजनांदगांव सह प्रभारी, जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने कर्मा जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि साहू समाज सबसे बड़ा समाज है।
समाज में नए-नए कामों की शुरुआत हो रही है वे चाहे सामूहिक आदर्श विवाह हो कलेवा विसर्जित की बात हो मृत्यु में कफन की जगह पैसा देने की बात हो या मृत्यु में सादा भोजन की बात हो विधवा को मोर सोपने व शुभ कार्यों में शामिल करने की बात हो। अध्यक्ष भागवत साहू एवं श्रीमती अंजनी साहू को प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नीलमणि साहू, कुलेश्वर साहू ,श्रीमती अंजू दिनेश साहू, महेश साहू ,श्रीमती गीता साहू ,श्रीमती मुनेश्वरी साहू, मिलन साहू ,राकेश साहू, दिनेश साहू, रुपेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में स्व जातीय बंधु उपस्थित रहे।
Description of your image