सर्वनारी जनकल्याण समिति डोंगरगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 23 मार्च को भव्य महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2023 का आयोजन धूमधाम से ग्राम पंचायत बागरेकसा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संासद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी ने की, जबकि अन्य विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राज0 किशुन यदू, संरपंच ढालचंद मेश्राम, दुरपत मुन्न निषाद अध्यक्ष छ.ग. निषाद समाज, स्थानीय नेतागण भाजपा मंडल अध्यक्ष बोधी साहू, रामचंद मेश्राम, गिरवर साहू, देवेन्द्र साहू, रामाधीन देवांगन, हेमलाल वर्मा, भोज वर्मा, मनोज नेताम, रामाधार ओझा मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे। आयोजन समिति की तरफ से अध्यक्ष श्रीमती गोदावरी निषाद, गीता वर्मा, द्रोपती, कविता निषाद, ममता चन्द्रवंशी, उमा साहू, आरती उईके, सुनीता, दुर्गा, भूमि, कलिन्द्री, भूमिन, भाजने, कुसुम, दिनेश्वरी, डुमेश्वरी, जानकी आदि प्रमुखता से आयोजनकर्ता के रूप में मंच पर उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा देवी देवताओं के तैल्यचित्र पर पुष्पअर्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथिगण ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बधाई दी और इस सफल आयोजन के लिये प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया और गणमान्य अतिथियों को तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह और श्रीफल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आसपास के 25 से अधिक ग्रामों से महिलाएॅ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव का उद्बोधन