घर पर अकेली वृद्धा की गला रेतकर हत्या

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। घुमका इलाके के ग्राम करेला में 65 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। आरोपी वृद्धा के कान और गले में पहने आभूषण भी लूटकर ले गया है। घटना मंगलवार- बुधवार दरमियानी रात की है। घुमका पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय सोहद्री बाई अपने घर पर अकेले रहती थी। उनके पति अपने दूसरे परिवार के साथ छुईखदान क्षेत्र में रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 9 गांव में रहने वाला सोहद्री बाई का भतीजा कीर्तन उसके घर पहुंचा। आवाज लगाने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला। तब कीर्तन घर के पिछले हिस्से की बाउंड्री फांदकर दाखिल हुआ।
मकान का पिछला दरवाजा खुला हुआ था और सोहद्री बाई का खून से लथपथ शव बिस्तर में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोहद्री बाई ने गले व कान में सोने के आभूषण पहना था, जिसे भी लूटा गया है।

आशंका है कि चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुए आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि घर के दूसरे सामान यथावत अपनी जगह पर मौजूद है। घुमका टीआई संतोष भूआर्य ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी।

Description of your image