खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
खैरागढ़. माननीया कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा के संरक्षण में ग्राम कांचरी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ गुरुवार 27 नवम्बर को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी कुलपति प्रो. राजन यादव उपस्थित रहे। प्रेरक उद्बोधन देते हुए प्रो. राजन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान की गई थी। यह एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से ग्रामीण परिवेश से अवगत कराना तथा उनके व्यक्तित्व और चरित्र का विकास कराना है। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो.नमन दत्त, सहायक प्राध्यापक डॉ.लिकेश्वर वर्मा व डॉ. हरिओम हरि, एनएसएस के अधिकारी डॉ. दिवाकर कश्यप, संगतकार डॉ. नत्थू तोड़े सहित गांव के पंच– सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।
*शिविर के दूसरे दिन स्कूली बच्चों को दी गई योग व संगीत शिक्षा की जानकारी*
शिविर के दूसरे शुक्रवार 28 नवम्बर को एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गांव में प्रभात फेरी की गई। इसके पश्चात सार्वजनिक स्थानों की साफ़ सफ़ाई के बाद स्कूली बच्चों को योग एवं संगीत की शिक्षा प्रदान की गई। शिविर के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रुप में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.नमन दत्त एवं कंप्यूटर केंद्र प्रभारी डॉ. प्रबोध गुप्ता का व्याख्यान हुआ जहां उन्होंने बच्चों सहित ग्रामीणों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।
