योजना का लाभ लेकर मधु वर्मा ने मोतीपुर में बनाया अपना स्वयं का आवास

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
 गरीब एंव जरुरतमंद परिवारो को अपने स्वयं के आवास का सपना साकार कराने केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गयी। आवास योजना के प्रथम चरण में लाभ से वंचित परिवारो को योजना का लाभ देने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 गत वर्ष से लागू की गयी। राजनांदगंाव नगर निगम द्वारा द्वितीय चरण के आवास योजना का लाभ देने प्रचार प्रसार कर प्रक्रिया की जा रही है। वर्षो से किराये के मकान में निवास करने वाली श्रीमती मधु वर्मा ने योजना का लाभ लेने मोतीपुर में जमीन लेकर आवास बनाने हेतु निगम में आवेदन कर प्रक्रिया पूर्ण की और स्वीकृति अनुसार आवास निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की छत्तीसगढ में पहली हितग्राही बन नगर का गौरव बढ़ाया।
श्रीमति मधु वर्मा पति स्व. राकेश वर्मा ने आवास निर्माण के पश्चात अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपनी दोनो बेटियो के साथ किराये के घर मे रहती थी। पति के मृत्यु के उपरांत अकेली महिला के उपर सारे घर कि जिम्मेदारी आ गयी थी। इस जिम्मेदारी का निर्वाह एक निजी स्कुल मे रसोईये का काम करते हुए उसके पारितोषित से बडी तंगहाली के साथ निभा रही थी। ऐसी स्थिति मे अपने बच्चो को पढा कर उन्हे अपने पैरो तर खडा किया। उनकी बडी बेटी सुजाता एक निजी कम्पनी मे काम करते हुए जब अपने परिवार का सहयोग करने से इनके स्वयं के अपने आवास का सपना साकार हुआ। आज सुंदर एंव सुविधा युक्त अपने आशियाने में रहते हुए श्रीमति मधु और उनका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना राजनांदगांव कि पूरी टीम सहित आवास योजना के द्वितीय चरण लाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदि जी का धन्यवाद ज्ञापित की।
आवास योजना के संबंध में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण में छुटे हुए परिवारो को लाभ देने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आवास योजना 2.0 लागू किये। प्रथम चरण के आवास योजना का लक्ष्य 2022 तक था, जिसमें 2015 तक निवासरत पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देना था, लेकिन 2015 के बाद के अधिकांश पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हो गये। जिसे ध्यान में रखकर पात्रता की सीमा बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 किया गया। अवधि बढ़ने से पात्र हितग्राही जो छुट गये थे उन्हंे अब आवास योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव नगर निगम द्वारा भी योजना का लाभ देने शिविर एवं अन्य माध्यमों से लोगो को जानकारी दी जा रही है, और जरूरतमद परिवार स्वयं के आवास के लिए आवेदन कर रहे है। मोतीपुर निवासी श्रीमती मधु वर्मा ने स्वयं का आवास बनाकर आवास योजना 2.0 के तहत आवास पूर्ण करने वाली छत्तीसगढ की पहली हितग्राही बनी।
आवास योजना के पात्रता के संबंध में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पहले 30 वर्गमीटर में आवास निर्माण करना था जिसे बढ़ाकर अब 45 वर्गमीटर कर दिया गया है। इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मिलने वाली राशि 2 लाख 26 हजार रूपये को बढाकर अब 2 लाख 50 हजार रूपये कर दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ मिल सके। उन्हांेने बताया कि आवास योजना 2.0 के तहत राजनांदगांव निकाय मे अभी तक 736 नये आवास निर्माण कि स्वीकृति प्राप्त हुई है। शासन प्रत्येक आवास निर्माण करने के लिये स्वीकृति उपरांत 2.50.000 रु चरणबद्ध स्तर पर आवास निर्माण करने पर सीधे हितग्राही के बैंक खाते मे हस्तांतरित किये जाते हैं। एंव गृह प्रवेश के पश्चात निर्धारित समयावधि मे आवास पुर्ण करने पर अतरिक्त राशि 32 हजार 8 सौ 50 रूपये शासन द्वारा दी जाती है।
आयुक्त ने बताया कि इसी स्वीकृति के विरुद्ध राजनांदगांव में छत्तीसगढ का पहला आवास पूर्ण हुआ, आवास पूर्ण करने मे इन्जीनियर लोकेश मेंढे का विशेष मार्गदर्शन इन्हे प्रत्येक स्तर पर प्राप्त होते रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एसे परिवार जो अपना स्वयं का आवास निर्माण करना चाहते है, वे परिवार आवश्यक दस्तावेजो के साथ नगर पालिक निगम राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक-19 मे संपर्क कर आवेदन कर अपने स्वयं के आवास का सपना साकार कर सकते है।