विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने किया भूमिपूजन, मितानिनों का सम्मान, ग्रामीणों को किया जागरूक

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
 डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की जनप्रिय विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल शामिल हुईं। यह कार्यक्रम न सिर्फ विकास कार्यों के भूमिपूजन का गवाह बना, बल्कि समाज के स्वास्थ्य प्रहरी मितानिनों के समर्पण को भी सम्मान दिया गया।
*मितानिनों का सम्मान और सेवा भाव को प्रोत्साहन*
​कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक बघेल ने गांव की मितानिन बहनों को उनके उत्कृष्ट और अथक कार्यों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि "मितानिन बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं और उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराती हैं। उनका निःस्वार्थ सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।"

​*भूमिपूजन से विकास कार्यों का शुभारंभ*
​इस अवसर पर, विधायक ने गांव में नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन या अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य शामिल थे, जो ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी। भूमिपूजन करते हुए विधायक ने कहा कि "विकास कार्यों में गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महरूम खुर्द में ये कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों और इसका लाभ हर नागरिक तक पहुंचे।"
 *शिक्षा और जागरूकता से ही उज्जवल भविष्य* विधायक बघेल
​अपने संबोधन में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्रामीणों को शिक्षित और जागरूक होने की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "शिक्षा ही प्रगति का आधार है। आप सभी अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। शिक्षा के माध्यम से ही हमारे बच्चे बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।"
​उन्होंने आगे कहा:
*​स्वास्थ्य के प्रति सजगता*
 उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित जांच कराने पर जोर दिया, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
​अंधविश्वास से दूरी: विधायक ने ग्रामीणों से अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचारों से दूर रहने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया।
​विधायक बघेल ने विश्वास व्यक्त किया कि महरूम खुर्द के लोग शिक्षा और जागरूकता के बल पर अपने गांव को एक मॉडल ग्राम पंचायत बनाएंगे।
​*ग्रामीणों ने जताया आभार
​कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्री अंगेश्वर देशमुख (जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव), श्री देवशरण वर्मा (सेक्टर प्रभारी), श्री खेमचंद यादव (यूथ कांग्रेस),श्री  अजीत महिपाल (सरपंच), श्री डोमार वर्मा (उप सरपंच),श्री रोहित कुमार वर्मा (पंच), श्री मदन नवरंगे (पंच), श्रीमति रीना वर्मा, श्रीमति भुनेश्वरी पाल, श्रीमति सरिता सेन, श्रीमति धनेश्वरी निषाद, श्रीमति दिलबाई वर्मा, श्री धरम दास वर्मा, श्री जोइधा वर्मा, श्री कुंजलाल वर्मा, मितानिन गण एवम् समस्त 
ग्रामीणजन, पंच-सरपंच, स्थानीय मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की सौगात और जागरूकता की दिशा में पहल करने के लिए विधायक हर्षिता स्वामी बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया।