दिवाली के दूसरे दिन सुबह से ही त्योहारी कचरे की सफाई

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
दिवावली त्योहार के लिए लोग उत्साह से खरीदारी करते है, जिसके कारण बाजार सहित शहर के प्रमुख मार्ग के अलावा सभी क्षेत्रों में अत्याधिक भीड हो जाती है। साथ ही बड़े छोटे दुकानो के अलावा ठेला, खोमचा, पसरा, लगाकर बाजार क्षेत्र एवं चौक चौराहो मंे समाग्री विक्रय करने वालो के कारण भी अत्याधिक मात्रा में कचरा एकत्रित हो जाता है। उक्त कचरे की सफाई के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला ने तत्परता दिखाई और दीपावली के दूसरे दिन सुबह से शहर में चौक चौराहो, मुख्य मार्गो व सडकों मे फैले त्योहारी कचरे की सफाई किए। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा स्वयं निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया।
नगर निगम का स्वास्थ्य अमला सक्रिय भागीदारी निभाकर प्रतिदिन शहर की सफाई कार्य में लगे रहते है। एक ओर जहॉ सफाई कर्मी शहर की नाली व नालो की सफाई के अलावा चौक चौराहो, मोहल्ले की सड़को व गलियो का कचरा साफ करते है, वही स्वच्छता दीदीयॉ घर घर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में कचरे का निपटान करते है। बरसात के पूर्व नाली नालो तथा त्योहारी सीजन में व बड़े छोटे आयोजनो के पश्चात गैंग के माध्यम से साफ सफाई की जाती है, ताकि शहर का उक्त क्षेत्र साफ सुथरा होकर पूर्व की स्थिति में आ जाए।
हिन्दुओ का सबसे बड़ा पर्व दिपावली त्योहार जिसमें पूरे शहर में भीड का माहोल रहता है तथा दुकानो के अलावा चौक चौराहो में ठेला पसरा के कारण बाजार क्षेत्र एवं मुख्य मार्गो में भारी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक, पालीथीन पेपर आदि एकत्रित हो जाता है, जिसे निगम के सफाई अमला ने दिवाली के दूसरे दिन सुबह से तत्परता के साथ कचरा उठाए। जयस्तंभ चौक, गंज चौक, नंईद चौक आदि चौक चौराहो के अलावा बाजार एवं मुख्य मार्ग में सफाई अभियान चलाकर कचरा साफ किया गया।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा स्वयं सुबह शहर में निरीक्षण कर सफाई कर्मियो का हौसला बढ़ाए। उन्होंने शहर के बाजार एवं मुख्य मार्गो के अलावा फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सफाई देख कचरा उठाने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे, नाली से कचरा निकालने के उपरांत कचरा तुरंत उठावे। उन्होंने दुकानदारो एवं पसरा वालो से भी कहा कि अपने दुकान व पसरा से निकलने वाला कचरा, कचरा गाडी में ही डाले, डस्टबिन का उपयोग करे।