रेड कार्यवाही में 10 जुआड़ियान को जुआ खेलते पकड़ा ,

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
थाना गैंदाटोला से मिली जानकारी अनुसार यह है कि विवरण- दिनांक 21.10.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्री राहुल देव शर्मा , पुलिस अनुविभागीय  अधिकारी डोगरगांव , श्री  दिलीप सिंह  सिसोदिया के मार्ग दर्शन में , नवीन थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कौशलेश देवांगन के नेतृत्वग में दिपावली त्यौदहार के अवसर पर होने वाले सामाजिक बुराई जुआ नामक खेल से लोगों को बचाने व कार्यवाही करने हेतु थाना गैंदाटोला में एक सक्रीय पुलिस टीम गठित कर दिनांक 21.10.25 को जुआ रेडकार्यवाही पर रवाना हुआ और ग्राम दैहान एवं ग्राम मुंजाल पाथरी में प्रच्छन्न रात्रि में टार्च एवं गली लाईट के रोशनी में खेल रहें जुआड़ियान के फड़ों में सुनियोजित ढंग से रेडकार्यवाही कर धारा- 3 छ0ग0जुआ प्रतिशेध अधि0 2022 के तहत दो प्रकरणों में कुल 10 जुआड़ियानों को मौके पर जुआ खेलते पकड़ा एवं उनके पास व फड़ से कुल 2870/- रूपये नगदी , 1 नग टार्च , व दो बंडल नये 52 पत्तीा ताश को किया गया जप्त् एवं आरोपियान के कोगिर0 कर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में  लिया गया हैं । थाना क्षेत्र के जुआड़ियानों पर गैंदाटोला पुलिस की भय व्यााप्तो हैं । थाना गैंदाटोला पुलिस की त्यौवहारी जुआ पर रेडकार्यवाही सफल रहा हैं । पुलिस टीम में  विशेष योगदान -निरी0 कौशलेश देवांगन , सउनि मेघनाथ सिन्हाज , प्र0आर0 709 मरारी लाल पटेंल , आर0 1507 राकेश कुमार साहू , आर0 852 राकेश साहू , आर0 845 टीकाराम ध्रुव , आर0 1213 मोहित साहू , आर0 1990 नरेश प्रधान , आर0 1333 भुपेन्द्र  मंडावी ,आर0 अमित चंद्रा , झालेश्वर कुमार ,अमर चंद्रवंशी का रहा हैं ।

जुआड़ियान
1 टकेश्वटर निषाद पिता  रविचंद  निषाद , उम्र- 33 साल , 
2  घासीराम सिन्हाा पिता दुकलुराम सिन्हाज , उम्र- 34  साल 
3 - डोमार साहू पिता तुलसीराम साहू , उम्र- 45 साल, 
4 दुर्गेश निषाद ‍पिता रविशंकर निषाद  , उम्र- 28 साल, 
5- मंथीर सलामें पिता  गणेशराम सलामे , उम्र- 24 साल  , 
साकिनान ग्राम दैहान  ,थाना गादाटोला , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0,  
एवं दुसरे प्रकरण में 
1 पुनेश्वणर साहू पिता  नोहर साहू , उम्र- 28 साल, 
2 गिरवर नेताम पिता नंदकुमार नेताम , उम्र- 22 साल 
3 भग्गु लाल साहू पिता प्रीतलाल साहू , उम्र- 40 साल, 
4 यशवंत कुमार पिता भागीराम चंद्रवंशी, उम्र- 45 साल, 
5 टोमन साहू पिता नोहरलाल साहू , उम्र- 27 साल, 
साकिनान ग्राम मुंजालपाथरी, थाना गादाटोला , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0,