छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत आयोजित की जा रही विविध स्पर्धाएं

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने एवं सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूवातला एवं सुकुलदैहान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी विद्या मिश्रा द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 महिलाओं से संबंधित कानून, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, गुड टच बैड टच की जानकारी प्रदान की गई। डीएनसी श्री कोमल प्रसाद लहरे बीएनसी श्री प्रवीण कुमार साहू द्वारा किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिक लेने, बालिकाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वहीं जिला मिशन समन्वयक श्री किशोर माहेश्वरी द्वारा साईबर अपराध अंतर्गत साईबर ग्रुमिंग, साईबर स्कॉटिंग, सोशल मीडिया की सावधानियां, सोशल मीडिया के माध्यम से यौन शोषण, लैंगिक उत्पीडऩ के प्रति जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी के लिए 1930 में तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करने कहा गया। इसके अलावा चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला हेल्प लाईन नंबर 181 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाईन नंबर की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर, सखी सदन, सखी निकेतन के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, छोटे बच्चों की फैसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में लगभग 130 किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राम रूवातला की सरपंच उर्मिला मांडवी, शाला की प्राचार्य श्रीमती संतोषी डड़सेना, शाला के शिक्षकगण, पर्यवेक्षक श्रीमती मोनिका सूकतेल, स्वाति बोरकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित रही।