अवैधरूप से भंडारित सागौन लकड़ी जप्त

Unknown
मोहला। गांव की किसान खबरें 
वनमण्डलाधिकारी श्री दिनेश पटेल के निर्देशन में परिक्षेत्र चौकी के अंतर्गत नेताम टोला में पंचु राम के घर में छापा मारा गया। पंचु राम के घर एवं बाड़ी में 115 नग सागौन लठ्ठा एवं 92 नग सागौन चिरान जप्त किया गया। कुल 6.820 घन मीटर लकड़ी जप्त किया गया है। जिसका विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
        कार्यवाही में मनेंद्र कुमार सिरदार उपवनमंडलाधिकारी, वीरेन्द्र कुमार पटेल उप मंडल प्रबंधक, मनीराम पाल परिक्षेत्र सहायक, सुनील शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी, देवेन्द्र चौबे परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी, देववाड़वी परिक्षेत्र, रविशंकर पारकर सहायक परियोजना क्षेत्रपाल, धरमलाल कोरटिया उपस्थित रहे।
Description of your image