छत्तीसगढ़। गांव की किसान खबरें
किसान भाइयों किसी भी फसल के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए अच्छे खाद, बीज की आवश्यकता होती है। यदि खाद व बीज नकली या घटिया स्तर के प्रयोग में लाए जाए तो फसल का उत्पादन तो घटता ही साथ ही उसकी गुणवत्ता में भी कमी आ जाती है। इसलिए बाजार से बीज अच्छे बीज खरीदते समय अच्छे बीजों का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है। किसान फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज एवं खाद बाजार से खरीदते हैं। लेकिन किसान कई बार भ्रामक विज्ञापनों या सूचनाओं के आधार पर खाद एवं बीज खरीद लेते हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। जैसा कि सभी बीज तथा खाद और कीटनाशक कंपनियां किसानों को यह भरोसा देती है कि उनका बीज सबसे उत्तम है तथा इस वर्ष अधिक उत्पादन देगा लेकिन इसके विपरीत उलटा होता है। नकली बीज खरीदने के कारण फसल का नुकसान हो जाता है।
खाद-बीज और अन्य कृषि आदान खरीदी का बिल भी जरूर प्राप्त करें।
मानसून के प्रारंभ होते ही किसान खरीफ फसलों की बोनी का कार्य करने के लिए खाद-बीज की व्यवस्था में लग जाते है। किसान निजी विक्रेताओं से बीज क्रय करते समय ध्यान रखें कि वे कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करें। साथ ही पक्का जी एस टी बिल भी लेवें, जो विक्रेता पक्का बिल नहीं देते हैं, उनकी शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या उप संचालक कृषि को कर सकते हैं।
पंजीकृत
पंजीकृत व्यापारियों एवं पंजीकृत कंपनियों की देख परख कर खरीदी करें व जी एस टी बिल प्राप्त कर लेवें। किसी भी परिस्थिति में नुकसान होने की दशा में क्लेम कर क्षति की भरपाई हो सके ।