अवैध मुरूम खननकर्ताओं पर राजस्व और पुलिस विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Hemkumar Banjare
दुर्ग। गांव की किसान खबरें 

राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में अवैध रूप से मुरूम खनन व रेत का परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई औचक कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम पाटन के निर्देश पर मंगलवार को सुबह पाटन अनुविभाग अंतर्गत थाना रचिरई क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम एक साथ पहुंची जहां कार्यवाही के दौरान ग्राम कौही, बोरेंदा, केसरा, ओदरागहन, निपानी तथा कौही सेमर घाट में एक जेसीबी और दो ट्रक अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े गये। इसी तरह से थाना उतई क्षेत्र के ग्राम पतोरा में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने ग्राम महकाखुर्द के शासकीय भूमि में दो डम्फर और एक जेसीबी बिना रॉयल्टी पेपर के अवैध मुरूम उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े। सभी को जप्त कर थाना उतई के सुपुर्द में किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार राजस्व श्री मनोज रस्तोगी और पुलिस की टीम साथ थी।
    इसी प्रकार धमधा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम कोड़िया तहसील अहिवारा में एक चैन माउंटेन मशीन और तीन हाईवा की बिना अनुमति के मुरुम के खनन एवं परिवहन किए जाने पर जप्ती की कार्रवाई की गई। ग्राम गिरहोला से 01 चैन माउंटेन तथा 3 हाईवा तथा ग्राम पोटिया से 1 चैन माउंटेन एवं 3 हाईवा जप्त कर सभी को थाना नंदिनीनगर की सुपुर्दगी में सौंपा गया है। उक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग की ओर से श्री राधेश्याम वर्मा तहसीलदार अहिवारा, श्री खूबचंद वर्मा राजस्व निरीक्षक अहिवारा, श्री अरूण वर्मा राजस्व निरीक्षक मुरमुंदा, श्री खेमराज देवांगन पटवारी अहिवारा और पुलिस विभाग की ओर से श्री अलेक्जेंडर कीरो डीएसपी, श्री मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदिनी नगर एवं उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Description of your image