प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बनी सुदूर अंचलों की महिलाओं का संबल

Hemkumar Banjare
मोहला। गांव की किसान खबरें 
भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की हजारों महिलाओं के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है। वर्ष 2017 से संचालित इस योजना के अंतर्गत अब तक जिले की 3568 प्रथम बार गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपये की सहायता राशि और 2161 द्वितीय बालिका लाभार्थियों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहयोग गर्भवती महिलाओं के लिए एक आर्थिक संबल सिद्ध हुआ है जिससे वे पोषण, दवाइयों और नवजात देखभाल जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा कर सकीं। यह योजना केवल एक आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि मातृत्व के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल है।
        ग्राम रानाटोला की श्रीमती चन्द्रिका कड़पाल इसकी एक प्रेरणास्पद मिसाल हैं। सीमित संसाधनों में जीवन यापन कर रही चन्द्रिका जब माँ बनने वाली थीं तब उनके मन में कई चिंता थीं। बच्चे की देखभाल पोषण आहार और चिकित्सा सुविधाएँ कैसे जुटाएँगी लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र की साहिका दीदी की मदद से उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीयन कराया और उन्हें योजना के अंतर्गत 5000 की राशि प्राप्त हुई। इस सहायता से उन्होंने गर्भावस्था के दौरान जरूरी दवाइयाँ, पोषण आहार और शिशु देखभाल की वस्तुएँ खरीदीं।
       भावुक चन्द्रिका बताती हैं- यह योजना हमारे जैसे गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार ने माँ बनने की जिम्मेदारी में साथ देकर हमारे बोझ को हल्का किया है।
         उन्होंने आगे बताया कि अब उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिल रहा है जिससे उन्हें निरंतर सहयोग मिल रहा है। चन्द्रिका ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा जिला प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा यह योजना न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है बल्कि हमें सम्मान और आत्मबल भी देती है।
Description of your image