छत्तीसगढ़ व्यापम PET व PPHT प्रवेश परीक्षा आज, मोहला में 400 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Unknown
मोहला। गांव की किसान खबरें
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा PET25 एवं PPHT25 प्रवेश परीक्षा 08 मई 2025 गुरुवार को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी से कुल 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोहला को एकमात्र परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। PET परीक्षा प्रात: 09:00 बजे से 12:15 बजे तक तथा PPHT परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
        परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाएं। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नकल एवं अन्य अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए उडनदस्ता दल गठित किया गया है तथा परीक्षा केंद्र पर गोपनीय सामग्री के सुरक्षित परिवहन व संग्रह हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति और पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। महत्वपूर्ण सूचना प्रथम पाली में प्रात: 09:00 बजे के बाद, द्वितीय पाली में 02:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Description of your image