ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली ग्रामीणों की बैठक

Unknown
मोहला। गांव की किसान खबरें
 जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में बैठक ली। बैठक में डी.एफ.ओ. श्री दिनेश पटेल, जिला पंचायत की  अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंह भंडारी, ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के ग्रामवासियों की उपस्थिति में सीमा विवाद के संबंध में चर्चा किया गया। मीटिंग में दोनों ग्राम के ग्रामवासी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि दोनों ग्रामों के बीच जंगल कक्ष क्रमांक PF 561 एवं 562 में सरहद का निर्धारण वन विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग द्वारा सरहद का निर्धारण किया जाएगा उसमें दोनों ग्राम को मान्य होगा। निर्णय से दोनों ग्राम के द्वारा समिति दी गई है।
Description of your image