समाधान शिविर में बुजुर्ग को मिला स्वास्थ्य लाभ, बीपी जांच से हुआ राहत का अहसास

Hemkumar Banjare
मोहला। गांव की किसान खबरें 
 सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रीटोला में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न सरकारी सेवाओं के साथ-साथ आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा भर्रीटोला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग श्री प्रभु राम का ब्लड प्रेशर (बीपी) जांच किया गया।

श्री प्रभु राम पिछले कुछ समय से चक्कर आना और कमजोरी जैसी शिकायतों से परेशान थे, लेकिन नियमित जांच और इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। शिविर में स्वास्थ्य टीम द्वारा न केवल उनका बीपी चेक किया गया, बल्कि उनकी परेशानी को गंभीरता से समझते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं और चिकित्सकीय सलाह भी दी गई।
          बुजुर्ग श्री प्रभु राम ने सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा, पहले इलाज के लिए दूर शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार की टीम हमारे गांव तक आ रही है। इससे हम जैसे बुजुर्गों को बहुत राहत मिली है।
          गौरतलब है कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, सामाजिक कल्याण सहित अन्य विभागों की टीमें मौजूद रहीं और उन्होंने कई आवेदनों का निराकरण भी किया।
Description of your image