शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाईसेंस, किसान किताब, केसीसी का किया गया वितरण

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
सुशासन तिहार अंतर्गत आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम विचारपुर नवागांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे समाधान शिविर में शामिल हुए। ग्राम नवागांव, टप्पा, तेंदूनाला, तिलईरवार, सांगिरकछार, खम्हेरा, कोहका, ओड़ारबांधा, ढाबा से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संयुक्त रूप से समाधान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं जनप्रनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को तन्यमयतापूर्वक सुनकर निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में 2229 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 2224 आवेदनों का निराकरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हंै। खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंदों को चावल मिल रहा है। शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री सभी वर्गों के हित का ध्यान रख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे किया गया, ताकि एक भी पात्र हितग्राही सर्वे सूची में नहीं छूटे और सभी को पक्का आवास मिले। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरगामी सोच से छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में अग्रसर है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में समाधान शिविर का
आयोजन किया गया है तथा जनमानस की समस्याओं प्राथमिकता से का निराकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए है। जिले में इस वर्ष 70 हजार आवास की मांग है। वहीं 30 हजार आवास इस वर्ष स्वीकृत किए गए है। शेष 40 हजार आवास शेष रह गए है। उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वे में भी 40 से 50 हजार लोगों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के लिए शामिल हुए है। आवास की स्वीकृति पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान मिलने तक जारी रहेगी। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए भी आवेदन आए है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, हालाकि 95 प्रतिशत हितग्राही योजना का लाभ ले रहे हंै। लेकिन अभी भी कुछ पात्र हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के लिए भी मांग आयी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आगामी जनगणना में नाम जुडऩे पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन की योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को नक्शा, बटांकन एवं अन्य दस्तावेज प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही शासन की किसी योजना का लाभ लेने के लिए कलेक्टोरेट में सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार को आकर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बनवा सकते हंै तथा समाधान शिविर में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने निराकरण का वाचन किया। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाईसेंस, किसान किताब, केसीसी का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती रंजीता पटौती, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री मनीष साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति यदु, एसडीएम श्री श्रीकांत कोर्राम, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Description of your image