अवैध कटाई पर हुई कार्यवाही जांच पर पहुंचा पटवारी खजरी

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
घुमका क्षेत्र के खजरी ग्राम में आम बगीचे में आम का वृक्षो की कटाई दो दिनों से चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार यह जानकारी मिलने पर मौके में उपस्थित होकर घुमका तहसीलदार को जानकारी दिया गया तो तहसीलदर के द्वारा पटवारी को मौके में जांच करने भेजा 
पटवारी के द्वारा जांच किया गया 
राजेन्द्र वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा ( लकड़ी ठेकेदार) द्वारा खजरी ग्राम में आम वृक्ष के 13 नग लगभग 3 मीटर मोटाई को बिना अनुमति के काट दिया गया है। मौके पर उपस्थित होकर ग्राम के ग्रामीण रवि कुमार यादव, बैसाखु वर्मा,रामलाल,  कोतवाल दिलीप क्षत्री , पटवारी व अन्य लोगों की उपस्थिति में उक्त वृक्ष की अवैध कटाई की जांच कर मौके में उपलब्ध सामग्री 7 नग कुल्हाड़ी, 2 नग लकड़ी काटने का  मशीन,1नग इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर ,3 वृक्षों की लकड़ी को मौके में जब्त कर ग्राम पंचायत खजरी को सौंपा गया।
Description of your image