प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अधूरे आवास को पूर्ण बताकर राशि गबन का मामला

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव की किसान खबरें 
 विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत जक्के में ग्राम पंचायत सचिव सेवंत कोमरे द्वारा रोजगार सहायक के ऊपर दबाव बनाकर अधूरे आवास को पूर्ण बताकर फर्जी जिओ टैग कर हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरण कर गबन की शिकायत प्राप्त हुई थी।
        उपरोक्त शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भारती चंद्राकर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच उपरांत अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सचिव को तत्काल ग्राम पंचायत जक्के से हटाकर अन्य पंचायत मे पदस्थ कर वेतन वृद्धि रोका एवं वसूली क़े निर्देश जारी किये है।
      रोजगार सहायक के मानदेय में कटौती करते हुए तकनीकी सहायक मनरेगा को लापरवाही बरतने में हेतु चेतावनी पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को लगातार दौरा करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Description of your image