उद्यान विभाग द्वारा दो रोपणियों की फलबहार बिक्री, इच्छुक बोलीकर्ता समय पर पहुंचे

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव कीक कीसान खबरें 
उद्यान विभाग जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत शासकीय रोपणियों में लगे आम फलों की फलबहार की नीलामी आगामी 8 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक बोलीकर्ता निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर विभागीय शर्तों के तहत नीलामी में भाग ले सकते हैं।

         प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली नीलामी शासकीय उद्यान रोपणी दोरबा, मानपुर में प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। इस रोपणी की शासकीय बोली राशि 11,000 रुपये तय की गई है। यह रोपणी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दूसरी नीलामी उसी दिन दोपहर 3 बजे शासकीय रोपणी केकतीटोला, अंबागढ़ चौकी में की जाएगी, जिसकी प्रारंभिक बोली राशि 15,000 रुपये निर्धारित की गई है। यह स्थल जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर है।

        नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक बोलीकर्ता को आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र के साथ 5,000 रुपये की अमानत राशि जमा करनी अनिवार्य है। नीलामी की प्रक्रिया शासकीय बोली से ऊपर शुरू होगी, और सफल बोलीकर्ता को तत्काल नीलामी राशि का 50 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य होगा। फलबहार की देखरेख व रख-रखाव की जिम्मेदारी नीलामी प्राप्तकर्ता की होगी। प्राकृतिक आपदा अथवा अन्य कारणों से फसल को क्षति होने की स्थिति में विभाग उत्तरदायी नहीं होगा। साथ ही, आम की पहली तुड़ाई से पूर्व नीलामी की शेष राशि जमा करना भी आवश्यक होगा। बोलीकर्ता नीलामी से पूर्व कार्यालयीन समय में संबंधित बगीचों का अवलोकन कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित अंतिम निर्णय सहायक संचालक, उद्यान विभाग के पास सुरक्षित रहेगा। विभागीय कार्य हेतु कुल फल का 2 प्रतिशत भाग आरक्षित रहेगा। यदि अंतिम बोलीकर्ता द्वारा नियमों का उल्लंघन होता है, तो नीलामी का अधिकार द्वितीय बोलीकर्ता को सौंपा जाएगा। नीलामी की समस्त प्रक्रिया संचालनालय के मॉडर्न नीलामी शर्तों एवं उद्यान अधीक्षकों द्वारा चस्पा की गई सूचना अनुसार संपन्न की जाएगी।
Description of your image