सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव की किसान खबरें 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार 2025 आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अंतर्गत अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान खुद चलकर दरवाजे पर पहुंच रहा है। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत मोहला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डुमरटोला के आश्रित ग्राम रायसिंगसाल्हे के निवासी श्री राजेश सलामे का राशन कार्ड में नाम त्रुटि के कारण उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने व शासन की बहुत सी लाभकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने सुशासन तिहार में राशन कार्ड में नाम त्रुटि व नया राशन कार्ड बनाने आवेदन दिया। मोहला जनपद द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से मिले उनके आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए आवेदक को मोहला जनपद सीईओ द्वारा उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया गया।  हितग्राही राजेश सलामे राशन कार्ड पाकर गदगद हो गए और छत्तीसगढ़ सरकार के इस सुशासन तिहार की प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दी हैं। आवेदक ने कहा कि मुझे यह अब महसूस हुआ कि सरकार की योजनाएं वास्तव में हमारे दरवाजे तक पहुंची है।
Description of your image