कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंध कारणी समिति, जिला खनिज संस्थान न्यास से ग्राम पंचायत मानपुर के तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 49 लाख 87 हज़ार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत कार्य को 180 दिवस में पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है। प्रथम किश्त के रूप में 20 लाख रुपए आबंटन कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गत दिवस 30 अप्रैल को तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को देखने मानपुर पहुंची। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने निर्देशित की। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में कोताही ना बरतें और तकनीकी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूर्ण किया करें।
तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से 49 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति
5/01/2025 09:42:00 pm
Tags: