मनरेगा अंतर्गत जिले में विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए 22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

Unknown
मोहला। गांव की किसान खबरें 
मनरेगा के अंतर्गत जिले में विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए 22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान दी गई है। यह स्वीकृति ग्रामीणों की आजीविका को सुदृढ़ करने तथा सुशासन के तहत त्वरित सेवाप्रदाय सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। स्वीकृत प्रमुख कार्यों का विवरण इस प्रकार है। ग्राम भावसा मेहनतरीन पति श्री भागीराम हेतु फार्म बंड निर्माण कार्य, ग्राम साहले श्री रूपचंद पिता महावीर हेतु कृषि तालाब निर्माण कार्य, ग्राम सीतागांव श्रीमती राधा बाई, सुशीला बाई एवं श्री सालिकराम सहित अन्य हितग्राहियों हेतु कुक्कुट एवं बकरी शेड निर्माण कार्य, ग्राम भर्रीटोला श्री अलाली राम एवं श्री मन्ना राम हेतु कुआँ निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत ककाईपार, सामुदायिक जल संचयन हेतु तालाब के नवनीकरण कार्य की स्वीकृति शमिल है।
Description of your image