40 पाव महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संतरा जप्त

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं कोचियों, सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई करते हुए थाना छुरिया अंतर्गत ग्राम भोलापुर में सचिन कुमार साहू के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 40 पाव (कुल 7.200 बल्क लीटर) महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संतरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। इसी तरह अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल-ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार कुर्रे, हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री निजाम शाह, श्री मनीष रजक, श्री अनिल सिन्हा शामिल थे।
Description of your image