भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्यूल एकाउंट धारकों के विरूद्ध कार्यवाही

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
थाना घुमका से मिली जानकारी अनुसार यह है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा पु. अनु. अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन मे जिला सायबर सेल व थाना प्रभारी घुमका निरी. बसंत बघेल स.उ.न्ति. कोदू राम नागवंशी आर. 1651आर. 1611 वीरेंद्र देशमुख द्वारा थाना घुमका जिला-राजनांदगांव अपराध क्रमांक-11/25 धारा-317(2), 317(4), 317 (5), 111, 3 (5) बीएनएस के संदेही खाता धारक त्रिवेणी बाई ठाकुर को तलब कर पूछताछ करने पर खाता धारक के नाबालिक बालक से खाता को मांग कर रोहित मानिकपुरी मुंगेली के द्वारा ले जाना बताने पर थाना से टीम तैयार कर मुंगेली रवाना किया गया टीम के द्वारा मुंगेली पहुंचकर रोहित मानिकपुरी से पूछताछ करने पर भिलाई के अमित गिरी का नाम बताने पर भिलाई रामनगर गुरु नानक नगर पहुंचकर अमित गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जसवीर सिंह को खाता बिक्री करना बताने पर टीम द्वारा तत्काल जसवीर सिंह का मोबाइल टावर लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन पर पहुंच कर जसवीर सिंह को जामुल क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चैन रोहित मानिकपुरी ने अपना स्वयं का खाता एवं त्रिवेणी बाई के बैंक खाता को अमित गिरी को 5000 में बिक्री करना आरोपी अमित गिरी ने रोहित मानिकपुरी से खाता 10000 में खरीद कर अमित गिरी ने अपना स्वयं का खाता वी रोहित मानिकपुरी व त्रिवेणी बाई का खाता को 12000=12000 रुपए में बिक्री करना आरोपी जसवीर सिंह ने अपना स्वयं का खाता व अन्य कर खाता को एलिवेटर गेम आए मैसेज के तहत  कुरियर के माध्यम से नागपुर में बेचना पाया गया है बैंक आफॅ महाराष्ट्र शाखा घुमका का खाता को मांग कर बिक्री कर बैंक खाता का उपयोग अनैतिक लेन देन सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग करने व संर्वधन करने मे उपायोग हेतु बिक्री करना पाया गया है। जिसे आज दिनांक 09.03.25 को गिर कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की पता तलाश जारी है
Description of your image