गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 साफ सफाई का जायजा लेने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सुबह वार्ड विजिट कर रहे है। आज उनके द्वारा रेवाडीह, गंज मण्डी, लखोली, कन्हारपुरी में साफ सफाई देख जहॉ मंदिरों के आस पास विशेष सफाई के निर्देश दिये, वही गंज मण्डी के व्यापारियो से चर्चा कर शहरी क्षेत्र से पकडकर कांजी हाउस में रखे घुमंतु मवेशियो के खाद्य अपशिष्ट प्रदान करने चर्चा किये।
आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह रेवाहीह कांजी हाउस का निरीक्षण कर मवेशियो के चारा पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने तथा मरम्मत करने प्रभारी को निर्देशित किये। गंज मण्डी पहुॅच उन्होंने थोक सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर कहा कि निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहो में बैठने व घुमने वाले पशुओ को दुर्घटना से बचाने रेवाहीह एवं कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखते है, जहॉ उनके लिये दाना पानी की व्यवस्था की जाती है। उन्हांेने कहा कि मण्डी से निकलने वाले सब्जी,फल, खाद्य अपशिष्ट को यदि आप दोनो कांजी हाउस में भेजेेगे तो मवेशियों के लिये बडी मदद हो जायेगी। सब्जी विक्रेताओ ने आयुक्त को मदद करने सहमति दी। आयुक्त ने गंजी मण्डी के मुख्य द्वार के पास काम्पलेक्स मंे सीमा से बाहर दुकान बनाने पर निर्माण रोकाने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किये।
लखोली दुर्गा चौक में सफाई देख हाजरी रजिस्टर की जॉच कर उपस्थिति देख कहा कि नवरात्रि को ध्यान में रखकर शीतला मंदिर तथा आस पास के वार्डो के सभी मंदिरों के परिसर की समुचित सफाई करने निर्देशित किये। कन्हारपुरी में साफ सफाई देख ग्रामीण वार्ड को ध्यान मंे रखकर हर क्षेत्र में सफाई के निर्देश दिये। साथ ही कांजी हाउस का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने, चारे का पर्याप्त भंडारण रखने निर्देशित किये।
Description of your image