नौका विहार का आनंद लेने चौपाटी व पुष्पवाटिका अब रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास चौपाटी व पुष्पवाटिका का निर्माण किया गया है, जहॉ नौका विहार की भी सुविधा है। पूर्व में चौपाटी व पुष्पवाटिका का संचालन दोपहर से रात्रि 8 बजे तक किया जाता था, लेकिन नागरिकों की सुविधा एवं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर अब दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चौपाटी व पुष्पवाटिका का संचालन किया जा रहा है। जहॉ नागरिक रात्रि 9 बजे से दोनों उद्यान में घुमने के साथ साथ नौका विहार का आनंद ले सकेंगे।
आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगरिकों एवं बच्चों की सुविधा के लिये चौपाटी व पुष्पवाटिका में आवश्यक मरम्मत कर लाईट व रोप लाईट लगाया गया है। बच्चांे के खेल उपकरण एवं लक्ष्मण झुला आदि का मरम्मत किया गया है। इसके अलावा 7 बोट चालू किया गया है, साथ ही इसके सफल संचालन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश मे चौपाटी व पुष्पवाटिका तथा नौका विहार का रात्रि. 9 बजे तक लुप्त उठावे।
Description of your image