लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशा अनुरूप देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए लखपति दीदी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और शासन की विभिन्न योजना के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला खनिज संस्थान न्यास राजनांदगांव द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम नारायणगढ़ एवं सेन्दरी में हाथकरघा ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से 20-20 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने जीविकोपार्जन के आय में वृद्धि करने के लिए तीन माह का ट्यूनिक, टॉवेल, चादर,गणवेश सहित अन्य वस्त्र बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण अवधि में 2 हजार रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं वस्त्र उत्पादन हेतु हाथकरघा व सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षित हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित रायपुर के वस्त्र उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, जिससे महिला हितग्राहियों को लगभग 8 से 10 हजार रूपए की मासिक आय का अतिरिक्त स्त्रोत बनेगा और परिवार की आय में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
Description of your image