किसी भी क्षेत्र में चुनाव लड़ने के पहले इस काम को करें नाम , काम व व्यवहार को जनता तक पहुंचाएं ।
1. नाम को पहुंचाने के लिए प्रेस मीडिया मंच होल्डिंग के माध्यम से अपना नाम पहुंचाएं ।
2. काम को पहुंचाने के लिए उसे गांव मोहल्ले व कस्बे के क्षेत्र वासियों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए ।
3. व्यवहार को पहुंचाने के लिए उसे क्षेत्र के लोगों के साथ बैठना उठाना सुख-दुख में आना जाना चाहिए।
चुनाव लड़ते हुए प्रत्याशी को इस बातो पर जरुर ध्यान देना चाहिए ।
1. चुनाव मैदान में उतरे हुए सभी प्रत्याशी में भाई-बहन की भावनाएं होनी चाहिए , दुश्मनी की नहीं ।
2. चुनाव के मैदान में जीतने के उद्देश्य से कभी भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए , जनता के हित के लिए चुनाव लड़ना चाहिए ।
3. चुनाव के मैदान में उतरते समय जनता को लोभ देकर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए ।
4. चुनाव के मैदान में उतरने के बाद कभी भी बदले की भावना नहीं रखना चाहिए , हमेशा भाई-चारा के साथ रहना चाहिए ।
चुनाव उन व्यक्ति को नहीं लड़ना चाहिए।
1. जो शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो
2. उन व्यक्ति को भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए , जिसे हार पसंद ना हो