छुईखदान विकासखंड के ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से पाँच के मतों का सारणीकरण कर परिणाम घोषित किया गया

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अन्तर्गत प्रथम चरण में 17 फ़रवरी को छुईखदान खंड अन्तर्गत स्थित पाँच ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान पश्चात मतगणना संपन्न किया गया था। उक्त मतगणना का खंड स्तरीय सारणीकरण का कार्य 19 फ़रवरी को छुईखदान में किया गया था, जिसके आधार पर आज 20 फ़रवरी को सभा कक्ष, ज़िला कार्यालय, खैरागढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर(पंचायत), प्रेम कुमार पटेल के द्वारा ज़िला स्तरीय सारणीकरण का कार्य प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ किया गया। ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से पाँच तक क्रमवार सारणीकरण पश्चात विजयी अभ्यर्थियों की विधिवत घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र तैयार किया गया। ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 साल्हेवारा से हेमलता मंडावी, क्षेत्र क्रमांक-2 से निर्मला विजय वर्मा, क्षेत्र क्रमांक-3 से प्रियंका खम्हन ताम्रकार, क्षेत्र क्रमांक-4 से विक्रांत सिंह तथा क्षेत्र क्रमांक-5 से ललित चोपड़ा को निर्वाचित घोषित किया गया। घोषणा पश्चात उपस्थित निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
Description of your image