राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
ग्राम चारभाठा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पूरी तरह जर्जर हालत में था, बारिश के मौसम में छत एवं दीवार से पानी टपकता था ऐसी परिस्थिति में पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते थे आए दिन स्कूल में बच्चे खतरे को भांप कर उपस्थिति रहते थे। शाला में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सरंपच की उपस्थिति में बैठक आहूत कर उच्च अधिकारियों को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की जर्जर हालत से अवगत कराते हुए नवीन शाला भवन निर्माण की मांग हेतु जानकारी भेजी गई थी। सरंपच गणेश राम साहू ने मीडिया टीम को बताया कि ग्राम पंचायत चारभाठा के द्वारा विगत चार वर्षों से नवीन शाला भवन की मांग पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल एवं कलेक्टर राजनांदगांव लिखित आवेदन किया था लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया है अभी वर्तमान विधायक हर्षिता स्वामी बघेल को नवीन शाला भवन निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा गया है लेकिन उनके द्वारा भी सिर्फ आश्वासन दिया गया है अभी तक ग्राम चारभाठा के बच्चों को नवीन शाला भवन नहीं मिल पाया है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा जर्जर भवन के खतरे को भांप कर वैकल्पिक व्यवस्था के आदेशानुसार सरंपच के द्वारा ग्राम पंचायत चारभाठा में स्थित साहू समाज एवं निषाद समाज की सामाजिक भवनों को उपलब्ध कराया गया है जब से आज तक दोनों सामाजिक भवनों में माध्यमिक शाला संचालित हो रहा है ।
अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने जानकारी दी कई बार सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होने की स्थिति में पढ़ाई प्रभावित होती है साथ ही कमरे में एक ही रूम पर दोनों क्लास कक्षा आठवीं व छठवीं दोनों की दर्ज संख्या कुल 42 है दोनों कक्षा एक साथ लगता है जगह छोटे होने की वजह से ब्लैक बोर्ड भी नहीं दिखाई देता है और बहुत अधिक शोरगुल होने से शिक्षकों का आवाज साफ सुनाई नहीं देता है। इस तरह से हमारे पढ़ाई पर बाधा उत्पन्न हो रहे हैं । छात्र छात्राओं ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि नवीन शाला भवन उपलब्ध नहीं कराकर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मिडिया टीम को बातचीत के दौरान अपनी पीड़ा बंया की है।
यशवंत कुमार साहू बच्चा का पलक ने जानकारी दीया हमारे बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता था क्योंकि स्कूल भवन पूरा जर्जर हो चुका है और शासन प्रशासन को बोल-बोलकर थक चुके हैं लेकिन हमारा कुछ बात नहीं सुना जा है इसीलिए बच्चों को साहू समाज का भवन पर बैठा रहे हैं
चंद्रशेखर सिंह स्कूल अध्यक्ष ने जानकारी दीया शासन प्रशासन को इस विषय पर आवेदन दे चुके हैं अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
बलराम कुमार बंधे शिक्षक ने जानकारी दी इस विषय पर लगातार से विभाग को अवगत करा रहा हूं पिछले वर्ष भी विभाग को सूचित किया था इसी वर्ष जुलाई माह पर छत का कुछ निचला हिस्सा गिरने लगा तब हमें काफी खतरा का एहसास हुआ तो तुरंत विभाग को लिखित सूचना दिया विभाग के द्वारा तुरंत निर्देश दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था पर कक्षा लगाया जाए तब तक से व्यवस्था बना रहे हैं विभाग के द्वारा कुछ समय के बाद कुछ रास्ता निकाल कर अतिरिक्त भवन के लिए 23.84 लाख का राशि का उच्च अधिकारी को सूचना भेजा गया है लेकिन आज के स्थिति में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है इस वजह से साहू भवन और निषाद भवन पर बच्चों को बैठाते हैं भवन छोटे होने की वजह से काफी पास - पास में बैठते हैं व पढ़ते समय शोरगुल होते हैं इसी वजह से पढ़ने में भी असुविधा होती है कई बार सामाजिक कार्य के चलते बच्चों को बाहर में बैठना पड़ता है
उगेश कुमार निषाद सी ए सी चारभाठा ने जानकारी दी स्कूल भवन जर्जर होने के बारे में मालूम है इस बात को उच्च कार्यालय को अवगत करा दिया हूं। उच्च कार्यालय के आदेशानुसार स्कूल भवन जर्जर है तो ग्राम में कोई भवन हो तो उस पर स्कूल लगाया जाए इस कारण से निषाद भवन और साहू भवन में स्कूल लगाया जा रहा है।
चार वर्ष से स्कूल जर्जर है इसकी शिकायत में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी वह कलेक्टर और विधायक को भी सूचना दिया हूं अभी तक इस पर कुछ नहीं हुआ है
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि
चारभाठा माध्यमिक स्कूल के बारे में जानकारी मिली है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूल भवन अति जर्जर है नवीन भवन का प्रस्तावभेजा गया है वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में साहू समाज और निषाद समाज के भवन में स्कूल लगाया जा रहा है और जिले में लगभग 25 स्कूल का प्रस्ताव भेजा है भवन स्वीकृत होने के बाद ही आगे का कार्यवाही की जाएगी अभी वैकल्पिक व्यवस्था पर ही स्कूल लगाया जाएगा चाहे सामाजिक भवन हो या स्वयं का भवन हो
