भारत माला सड़क निर्माण कार्य में लगने वाला लोहे के सामान की चोरी वाले आरोपीगण गिरफ्तार

Hemkumar Banjare

दुर्ग। गांव की किसान खबरें
    प्रार्थी हरि बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारत माला में संत लाल के साथ सामान की चौकीदारी का काम करता है, दिनांक 12.01.2025 की मध्य रात्रि में ग्राम पुरई बजरंग बली मंदिर के पास भारत माला में उपयोग करने वाले वरटिकल जेक पाईप 05 नग वजनी 20 किलो ग्राम, 01 नग क्रिप्स वजनी करीबन 30 किलो ग्राम कुल कीमती 10,000 रू0 को दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकिल में लोड कर रहे थे, जिसे टार्च जलाकर देखने पर मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 07 एलसी 0848 में लोड कर रहे थे, जिसे आवाज देने पर नही रूके पुरई की ओर चल दिए कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री वेदव्रत सिरमौर एवं SDOP महोदय पाटन श्री हरीश पाटिल के द्वारा चोरी की घटना पर लगाम लगाने एवं चोरों पर नकेल कसने की निर्देश पर प्रकरण की विवेचना एवं अग्रिम कार्यवाही मंे उतई पुलिस जुट गई।
चोरी गए सामान एवं चोरों की पतासाजी के दौरान चोरी के घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के आधार पर संदेही प्रीतम साहू निवासी ग्राम पुरई एवं एक अन्य अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने एवं आरोपी प्रीतम साहू एवं अपचारी बालक द्वारा चोरी किये गए सामान को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी प्रीतम साहू पिता उत्तम सिंह साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवपारा पुरई थाना उतई एवं अपचारी बालक को दिनांक 14.01.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना उतई प्रभारी विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक भीष्मनारायण साहू, आरक्षक हुलेश्वर साहू एवं रामकृष्ण दास की सराहनीय भूमिका रही।
Description of your image