खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निपटारा करने कहा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में शासन से मिले नए निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी दी। वही सभी अधिकारियों से निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थिति एवं यातायात नियमों सहित अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में 15 साल पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी, अनुकम्पा, धान खरीदी, हाईकोर्ट से सम्बंधित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की। उक्त बैठक में एडीएम श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर दल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, अनुविभागी अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
......