बिना फर्मासिस्ट एवं बिना डॉक्टरी पर्ची के बिक रही औषधि केन्द्रों औषधि

Hemkumar Banjare
छत्तीसगढ़। गांव की किसान खबरें
औषधि प्रशासन विभाग की निष्क्रियता 
ग्रामीण क्षेत्र के औषधि केन्द्रों में बिना फर्मासिस्ट एवं बिना पर्ची के औषधि की बिक्री करने की जानकारी सामने आया है, आखिर जनसुरक्षा को नजरंदाज कर बेखौफ होकर औषधि केन्द्रों संचालित हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के औषधि प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ औषधि केन्द्रों का समय समय पर निरीक्षण नहीं हो रहा है, यदि समय औषधि निरीक्षक द्वारा अपने दायित्वों निर्वाहन किया गया होता तो ऐसा नजारा देखने में नहीं आता। निश्चित ही कहीं न कहीं औषधि निरीक्षक एवं औषधि केन्द्रों के संचालकों की मिलीभगत ओर संकेत करता है। औषधि केन्द्रों में फर्मासिस्ट की जगह अन्य व्यक्ति बैठकर औषधि बेच रहा है,जो मानव जीवन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। औषधि केन्द्रों में बैठे नकली फर्मासिस्ट बिना डॉ के पर्ची के औषधि दे रहे साथ छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मूल्य से अधिक दामों बेच रहे हैं।इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों को दोहरा नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन को इस दिशा में तत्काल दिशा निर्देश की आवश्यकता है एवं औषधि केन्द्रों की निरीक्षक जो लम्बे समय एक क्षेत्र में जमे हुए है जिनके कारण सांठगांठ की आशंकाएं प्रबल है। जिनके चलते ऐसे औषधि केन्द्रों संचालन हो रहा है,जो मानव जीवन के घातक साबित हो रहा है आए दिन गलत दवाईयों के सेवन नई नई बीमारी सामने आ रही है। आम जन मानस के लिए शासन प्रशासन द्वारा हमेशा सूचना के माध्यम से जानकारी उपलब्ध हो रहा फिर असुविधाओं के चलते मजबूरन जाना पड़ता है।
Description of your image