राजनांदगांव पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पहने 383 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
आज दिनांक 19.01.2025 को में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार समझाईश दी जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रवर्तन कार्यवाही के माध्यम से बिना हेलमेट 383 दुपहिया वाहन चालकों एवं अन्य मोटरयान अधिनियम के तहत 11 वाहन चालकों सहित कुल 394 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर 194800/- जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया है। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालकों एवं सवार को दुपहिया वाहन में हेलमेट लगाने अपील की गयी।
राजनांदगांव पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।


https://youtu.be/c35F9TD68zc?si=0CK-nX6B9qGi99GU


Description of your image