गौ मांस बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी

Hemkumar Banjare
दुर्ग। गांव की किसान खबरें
थाना सुपेला से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि
दिनांक 19.01.2025 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर लिखित शिकायत किया कि कृष्णा नगर हडडी गोदाम में गौ माँस बीकी हो रहा है इस सुचना पर मौके पर जाकर आरोपी राज सोनी उर्फ राजेश के मकान से करीब दस किलो गौ मांस तथा दुसरे मकान से तीस किलो गौं मांस व पाँच नग सिर तथा एक नग पैर का हडडी व अब्बास कुरैशी के गोदाम से दस नग गौ खाल को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.। 
 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी एवं सक्रियता का परिचय देते हुये आरोपी राज सोनी पिता धरम सोनी उम्र 25 साल निवासी कृष्णा नगर हडडी गोदाम के पास सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को आज दिनांक 22.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी अब्बास कुरैशी की पता तलाश जारी है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अमरदास गंगेले, आर. सुर्यप्रताप सिंह, आर. दुर्गेश राजपूत का विशेष योगदान रहा। 
अपराध क्र धारा आरोपी का नाम
082/2025 धारा 325,3(5) बीएनएस, 10 छ.ग. कृषिक परिरक्षण अधि. राज सोनी पिता धरम सोनी उम्र 25 साल निवासी कृष्णा नगर हडडी गोदाम के पास सुपेला
Description of your image