पालक बनकर अपनी निगरानी में कराया प्राथमिक उपचार

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव की किसान खबरें
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों को स्वास्थ्य हाल जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटाटोला पहुंचे। कलेक्टर एवं एसपी ने यहां बच्चों एवं परिजनों से भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को सामान्य हल्की चोटें आई है। सामान्य उपचार के उपरांत सभी बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कलेक्टर एवं एसपी ने यहां बच्चों एवं उनके परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया। पालक बनकर अपनी निगरानी में उपचार कराया। कलेक्टर ने परिजनों से कहा कि बच्चों के उपचार के लिए जो भी जरूरत होगी, प्रशासन द्वारा सभी तरह का उपचार कराया जाएगा। जिन चार बच्चों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया था, वे बच्चे भी सामान्य स्थिति में है। किसी भी बच्चा को कोई गंभीर चोटें नहीं है। परिजनों की मौजूदगी में बच्चों का सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस पूर्व माध्यमिक शाला केवट टोला के 50 बच्चे दंतेवाड़ा भ्रमण पर गए हुए थे। घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना से सामान्य रूप से घायल हो गए थे।
Description of your image