राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 10.01.2025 को कमला देवी गर्ल्स कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम WorkShop On Sensitization Programme On Legal Rigsts Awareness के दौरान सायबर प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार द्वारा साइबर अपराध एवं उससे बचाव एवं रिपोर्टिंग के संबंध में् उपस्थित कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों को बढ़ते नवीनतम साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करें। सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करें, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नवीन कानून के बारे में जागरूक किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग से रक्षा टीम से म.प्र.आर. श्रीमती डोमेश्वरी साहू, आर. क्रांति साहू, म.आर. जया साहू द्वारा नवीन कानून, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध जैसे घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, लैंगिक समानता एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’डाउनलोड कराया गया।
इस अवसर पर सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार, आर. हरिश ठाकुर, महिला रक्षा टीम से म.प्र.आर. श्रीमती डोमेश्वरी साहू, म. आर. जया साहू, क्रांति साहू एवं कमला कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अलोक मिश्रा व कॉलेज स्टाफ डॉ. दुर्गा शर्मा, खुसबू राजपूत, हर्षा कुशवाह, डॉ. नीता नायर, हरप्रित कौर गरचा, बृजबाला उईके एवं करीब 400 छात्राये उपस्थित थे।