गुम हुआ मोबाइल पाकर प्रार्थिया की चेहरा पर आई मुस्कान।

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 एक युवती भावुक होकर सायबर सेल पहुंच कर आप बीती बतायी की अपने घर न्यू बस स्टैंड राजनांदगांव से एबीस कंपनी इंदामरा इंटरव्यू दिलाने के लिये आटो से बैठकर निकली थी इंदामरा एबीस कंपनी के पास पहुंच कर आटो से उतरने के पश्चात अपने पर्स में रखे मोबाईल व नगदी रकम नही मिला जो उक्त आटो में गिरना बतायी। जिस पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार के निर्देश पर आर0 हेमन्त साहू व अमित सोनी द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 01 घंटे के भीतर आटो चालक का पता लगाकर युवती का गुम हुये 01 नग मोबाईल कीमती 27,500/-रूपये व नगदी रकम 1000/-रूपये को बरामद कर युवती को सुपुर्द किया गया जिस पर युवती द्वारा सायबर सेल टीम को साधुवाद दिया गया।
Description of your image