राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों को बेहतर भविष्य के लिये शिक्षा पर जोर देते हुये महत्वपूर्ण कैरियर गाईडेंस दिया गया। इसके अलावा बढ़ते सायबर अपराधों से बचने हेतु अधिक से अधिक जागरूक रहने की सलाह दी गई। एसपी श्री मोहित गर्ग द्वारा वर्तमान में हो रहे सायबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, एपीके फाईल फ्रॉड के बारे में चर्चा करते हुये उससे बचने के उपाय के बारे में समझाया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप, टेलीग्राम को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं अपनी निजी व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने की सलाह दी गयी छात्र/छात्राओं को सोशल मीडिया पर अनजान नंबरो व आईडी से आये विडियो कॉल रिसिव न करने को कहा गया। सायबर अपराध से निपटने हेतु अपने घर परिवार और अन्य परिचितों को भी जागरूक करने को कहा गया। वर्तमान में एपीके फाईल के माध्यम से हो रहे हैकिंग व धोखाधड़ी से बचने के लिये परिचित व अपरिचित के माध्यम से आय हुये एपीके फाईल लिंक या अन्य लिंक को ओपन न करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा ठगी के शिकार होने पर स्थानीय पुलिस व तत्काल गृह मंत्रालय के पोर्टल cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।सड़क दुर्घटना से बचने के लिये हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, नशा कर वाहन न चलाने के संबंध में छात्रों को बताया गया साथ ही उन्हे यातायात नियमों के बारे में अपने घर परिवार में भी जागरूक करने प्रेरित किया गया। छात्रों को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अवैध नशे के परिवहन, बिक्री की सूचना पर पुलिस को सूचना देने कहा गया। इसके अलावा पुलिस की रक्षा टीम उप निरीक्षक शारदा बंजारे एवं स्टॉफ द्वारा भी महिला बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम उससे निपटने के तरीके के संबंध मे छात्रों को जागरूक किया गया |महिला/बच्चों के सुरक्षा दिशा में त्वरित सहायता के लिये अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जाकर छात्रों को उनके घर परिवार व रिश्तेदारों को भी अभिव्यक्ति ऐप के फायदे बताकर अधिक से अधिक डाउनलोड करवाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर दिग्विजय कॉलेज के प्रचार्या डॉ किरण लता दामले प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह, श्री हीरेंद्र बहादुर ठाकुर, डॉ अजय शर्मा, श्रीमती हेमलता साहू, श्री प्रतीक जैन,एनसीसी डॉक्टर अलरेजा अन्य स्टॉफ व पद्मश्री दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव के छात्र छात्राये करीब 200 की संख्या मे उपस्थित थे।