चौकी चिचोला पुलिस की कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार

Hemkumar Banjare
प्रार्थी दिनांक 29.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने गांव में घुम रहा था तब गांव के देवकुमार उइके प्रार्थी को शराब लेने के लिये पैसे देकर भेजा था शराब लाने में देरी हो गया तो देवकुमार ने मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर शराब के बोतल से फेंककर मारा जिससे प्रार्थी के गाल में चोट लगने से घायल हुआ है ,कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल से उपचार मुलाहिजा कराया गया जो डाक्टर साहब द्वारा धारदार वस्तु से चोट आना लेख करने पर प्रकरण में विधिसम्मत धारा जोडी गई । मामले की गंभीरता अनुसार दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दिया गया था श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकरी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम  के मार्गदर्शन में चौकी चिचोला पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार पता साजी कर दबिश दिया गया जो आरोपी गांव मे छीपे होने की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी देवकुमार उईके पिता स्व. राधेश्याम उईके उम्र 32 साल पता ग्राम उरईडबरी पुलिस चौकी चिचोला थाना छूरिया जिला राजनांदगांव (छ०ग०) को पकडा गया, कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त धारदार टूटा हुआ शराब की बोतल को जप्त किया गया, बाद आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
       इसी प्रकार माननीय न्यायालय दुर्ग  से जारी 02  गिरफ्तारी वारंट  को तामिल कर 01वारंटी घनश्याम लहरे, 02 वारंटी नवीन कुमार साहू को मय वारंट के माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया।

   उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, उनि सुमेन्द्र खरे , सउनि मो.शरीफुद्दीन शेख ,नंद कुमार  फरदिया प्र.आर. धर्मेंद्र साहू, संजय चौधरी,आर.44 दिलीप बान्धे. एवं चौकी चिचोला स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
Description of your image