बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही ।

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
नाम वारंटी - 
1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना   बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव ।

3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर।

  पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमान दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर। 

        माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19,  1349/19,  1682/19,  2621/19,  466/21 , 1694/21, 542/21,  2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं  प्रकरण क्रमांक 337/20,  2514/23,  2513/23  अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट।

        माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट।

        माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। 


    उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Description of your image