मामुली झगडा़ को सुलह करने की बात लेकर किया हत्या दो आरोपी अपने एक नाबालिक बालक मित्र के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान सुपेला में एक व्यक्ति को चाकू से मार कर धीरज महानंद उर्फ टकला को चाकू मारकर हत्या किया गया था जिसमें दो एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार थे एवं एक आरोपी संदीप महानंद घटना दिनांक से लुक-छुप रहा था जिसे आज दिनांक को सुपेला पुलिस व्दारा मुखबिर की सुचना पर घेरा-बंदी कर घड़ी चोैक सुपेला स गिरफ्तार कर न्यायायीक रिमाण्ड पर भेजा गया है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस मुखबिर की सुचना पर पता चला कि आरोपी संदीप महानंद पिता स्व0 शुन्दर महानंद उम्र 19 साल निवासी ईस्लाम नगर सुपेला कोे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं विधि से विधिवत कार्यवाही की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राजू राणा संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है।